राजधानी के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जल्द ही होंगे कई बड़े मुकाबले, IPL की मिलेगी मेजबानी, बनेगा नया स्टेडियम…

रायपुर : राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में स्थित अंतरराष्ट्रीय शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में जल्द ही और भी कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। बता दे कि पुरुष आइपीएल मैच की मेजबानी के साथ ही अब महिलाओं के मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिल सकती है।
इधर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने तैयारी शुरू कर दी है। नया स्टेडियम बनाने के लिए 40 एकड़ जमीन खोजी जा रही है। टेंडर निकाला गया है। इसके लिए एक टीम का गठन भी किया गया है। जो दूसरे राज्यों में जाकर वहां के क्रिकेट मैदान देखेगी। इसके बाद फाइनल स्ट्रक्चर जारी होगा।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नवा रायपुर में है। एक और स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टेडियम में बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अधिकारी ने बताया कि अगर अंतरराष्ट्रीय मैच होते हैं तो दूसरे यहां ग्राउंड नहीं है। इस लिए नया ग्राउंड तैयार किया जाएगा। जिससे रणजी ट्राफी, टी-20 के मुकाबले या फिर घरेलू मैच आयोजित किए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here