Raipur : दशहरे पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शस्त्रों की पूजा …

Raipur – राजधानी के पुलिस लाइन में स्थित शास्त्रागार में दशहरे के मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शस्त्रों की पूजा की .इस अवसर पर जिले के तमाम पुलिस के आला-अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दे की दशहरा का पर्व गुरुवार को पूरे देश में मनाया गया , इस अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है. दशहरा पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दशहरा पूजा के साथ अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है.कहा जाता है कि इस दिन शस्त्र पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए पुलिस लाईन में अस्त्र शष्त्रों की पूजा पाठ की गई।

इस पूजा में एसएसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित, ASP अभिषेक महेश्वरी, ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर, ASP पश्चिम भाग डी सी पटेल, पुरानी बस्ती CSP राजेश चौधरी, सिविल लाइन CSP वीरेंद्र चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here