ONE DAY SERIES : बारिश के चलते मैच में रुकावट, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी…

ONE DAY SERISE  – टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का आज (6 अक्टूबर) वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दोपहर 1:30 बजे होना था। लेकिन बारिश के आसार को देखते हुए यह मैच आधे घंटे देरी से शुरू होगा। लखनऊ में मौसम विभाग के अनुसार, पूरे दिन बारिश की आशंका 96 प्रतिशत तक है। यानि रुक – रुक कर बारिश होती रहेगी। जिस वजह से मैच करवा पाना मुश्किल लग रहा है।

BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

BCCI ने मैच में देरी होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बारिश के कारण देरी। मैच से पहले मैदान का निरीक्षण किया गया। मैच और टॉस के समय को अब आधा घंटे बढ़ा दिया गया है. अब टॉस 1.30 बजे होगा, जबकि मैच 2 बजे से शुरू होगा।’

मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 96%
बादल छाए रहेंगे: 94%
हवाओं की गति रहेगी: 40 km/h

भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here