CG News : बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने की साधुओं बर्बरतापूर्वक पिटाई, देखें Video….

दुर्ग छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साधुओं की बर्बरता से पिटाई का मामला सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने तीन साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. यह मामला देर रात का है. बताया जा रहा है कि मामला भिलाई के चरोदा रेलवे कॉलोनी का है .जानकारी के मुताबिक ये साधू कहीं जा रहे थे तो किसी ने बच्चा चोर की आशंका जताई. बाद में बच्चा चोरी की अफवाह पर जुटी भीड़ ने साधुओं पर हमला कर दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में तीन लोगों को पीटा है. ये लोग साधु की वेषभूषा में थे. एसपी ने कहा कि लोगों को शक था कि ये लोग बच्चा चोरी गिरोह के सदस्य हैं. क्योंकि ये तीनों लोग संदिग्ध हरकत कर रहे थे. पुलिस अभी तक साधुओं की पहचान नहीं कर पाई है लेकिन स्थानीय लोगों ने जो किया वह गलत है. किसी को कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए।

वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है. बताया जा रहा है कि भीड़ के हमले में साधुओं के कपड़े भी फट गए. वहीं, उन्हें चोटें भी आयी है. वीडियो में देखा जा रहा है कि भीड़ साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर रही है. एक पुलिसकर्मी साधुओं को बचाने की कोशिश कर रहा है कि लेकिन उसे भी भीड़ ने पीट दिया. पुलिसकर्मी के कपड़े तक फाड़ने की कोशिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here