रायपुर – राजधानी रायपुर में कट्टा एवं धारदार हथियार के साथ पुलिस 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना उरला क्षेत्रांतर्गत विवेक मेडिकल गली बुधवारी बाजार, बीरगांव में 2 आरोपी अलग अलग तरीकों का हथियार बनाकर आसपास के लड़कों को सप्लाई करता था।
सूचना के आधार पर पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक विश्वकर्मा एवं चेतन वर्मा उर्फ हर्ष निवासी उरला रायपुर का होना बताया गया. टीम के सदस्यों द्वारा दोनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 03 नग धारदार चाकू, 01 नग कट्टा, 01 नग सुम्भा एवं 01 नग तलवार रखा होना पाया गया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया है।