Durg : कपसदा हत्याकांड मे हो रही बयानबाजी, गरमाई सियासत….

दुर्ग – कुम्हारी के कपसदा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई हत्या के बाद अब सियासी बवाल मचना शुरू हो चुका है। इस मामले में भाजपा मुआवजे की मांग कर रही है । छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस हत्याकांड को लेकर अपना बयान जारी किया है ।

उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार को सरकार 4 करोड मुआवजा दे । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को जवाब देते हुए कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि लाशों पर राजनीति न करें। नेता प्रतिपक्ष से शुक्ला ने आगे कहा कि 4 लोगों की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है । नेता प्रतिपक्ष अन्य विषयों पर राजनीति करलें बहुत से विषय हैं।ऐसे मामलों में बयानबाजी करना शोभा नहीं देता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here