धमतरी – गंगरेल डूबान के ग्राम मोंगरागहन में भालू ने एक किसान पर हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है.जिनका ईलाज जिला अस्पताल में जारी है.बताया जा रहा है कि धमतरी वन परिक्षेत्र के ग्राम मोंगरागहन निवासी किसान रामरति सिन्हा अपने खेत में लगे धान फसल को देखने के लिए गया था.इसी दौरान एक भालू अचानक आया और उसके उपर हमला कर दिया. साथ ही भालू ने किसान को करीब एक किलोमीटर तक दौडाया..बता दे कि भालू के हमले से किसान के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है।
Home Chhattisgarh