दंतेवाड़ा – एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया , बता दे कि कटेकल्याण के गॉंव बैनपल्ली से अपने कैम्प की ओर वापस लौटते समय सर्चिंग के दौरान वाहिनी के बम निरोधक दस्ता टीम को डीएसएमडी के माध्यम से आईईडी लगे होने कि सूचना मिली जिसके बाद वो तुरंत एक्शन मे आ गए और उन्होंने इलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 1 ऐक्टिव आईईडी (करीब 10 किलोग्राम) को बरामद किया जिसके बाद बम निरोधक दस्ता टीम ने उसको निष्क्रिय कर दिया |
जिसे नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था सीआरपीएफ द्वारा अब तक जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 132 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।