Indian Railways: केंद्र सरकार ने रेल्वे कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. आज हो रही कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 78 दिन के बोनस (Railways Bonus ) को मंजूरी दे दी है।इसके साथ ही सरकार ने गरीब कल्याण योजना को भी 3 महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
नॉन गैजेट्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा फायदा
आज हो रही कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने नॉन गैजेट्ड (Non Gazetted) कर्मचारियों को पूरे 78 दिन के बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले से करीब 11.56 लाख नॉन गैजेट्ड कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
कितने रुपये आएंगे खाते में
अगर बोनस के अमाउंट की बात की जाए तो एलिजिबल रेल्वे कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह होगा. यानी 78 दिन का बोनस अगर खाते में आता है तो अधिकतम करीब 17951 रुपये अकाउंट में आएंगे।
पिछले साल भी हुआ था बोनस का ऐलान
पिछले साल की बात की जाए तो साल 2021 में भी रेल्वे ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेल्वे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा यानी 78 दिनों का करीब 18000 रुपये बोनस मिलेगा.
सरकार ने पीएलबी किया था लागू
बता दें रेलवे केंद्र सरकार का पहला ऐसा डिपार्टमेंट था, जिसमें साल 1970-80 में पीएलबी को लाया गया था. रेलवे ने पीएलबी में दिए जाने वाले बोनस की जरूरत को समझा था, जिसके बाद ही इसको कर्मचारियों के लिए लागू किया गया था ।