Road Safety Cricket Series: सत्‍य साईं मंदिर पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने किया बाबा को नमन….

Road Safety Cricket Series: रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में खेलने रायपुर पहुंचे इंडिया लीजेंड्स के कप्‍तान सचिन तेंदुलकर आज सत्‍य साईं मंदिर पहुंचे। यहां सचिन ने अपने गुरु भगवान श्री सत्य साईं बाबा को नमन किया। बता दें कि सचिन साईं बाबा बहुत बड़े भक्‍त हैं।सचिन बाबा के कितने बड़े भक्‍त हैं, यह इसी से पता चलता है कि वो हमेशा अपने किट बैग में बाबा की फोटो रखते थे। सचिन अपनी हर पारी में खेलने से पहले बाबा का स्‍मरण करके शुरुआत करते हैं ,साथ ही सचिन की मां भी सत्य साईं बाबा की बहुत बड़ी भक्‍त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here