कोरबा – पसान थाना आरक्षक ने राशन और बकरी की करने वाले चोर को पकड़ लिया हैं। दरअसल, 25 और 26 सितंबर की दरमियानी रात 3.30 बजे, पुलिस को जानकारी मिली थी कि राशन दुकान से राशन सामान व पैसे और बकरी चोरी कर 4 चोर लोग लैगा से पसान की ओर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही 112 वाहन कर्मचारियों के द्वारा थाना स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर उनका पीछा किया। 112 की टीम ने देखा कि दो मोटरसाइकिल में सवार होकर राशन सामान पैसे व बकरे को लेकर कुछ लोग भाग रहे है, जिसे रोका गया, लेकिन वे नहीं रुके। 112 वाहन से उनका पीछा किया गया। इसी दौरान सभी सामान को छोड़कर भागने लगे। 112 के आरक्षक सेतराम कवर के द्वारा दौड़ाकर एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन आरक्षक फिसलकर गिर गया। उसके हाथ में चोट आई है। एक चोर को भी पकड़ लिया और अन्य आरोपी फरार हो गए। बाइक और चोरी का राशन, पैसा एवं बकरा को डॉयल 112 पसान कोबरा 01 के द्वारा थाना लाकर सुपुर्द किया गया।
संवाददाता – संतोष दीवान, कोरबा