BOLLYWOOD UPDATE : फिल्म ‘चक्की’ का ऑफिसियाल ट्रेलर लॉन्च, बिजली विभाग से परेशान आदमी की है कहानी…

BOLLYWOOD UPDATE: राहुल भट और प्रिया बापट की फिल्म ‘चक्की’ का ऑफिसियाल ट्रेलर लॉन्च हो गया है। यह फिल्म बिजली विभाग से परेशान एक आदमी की कहानी पर बेस्ड हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की कैसे एक आम आदमी ज्यादा बिजली का बिल आने के कारण विधुत विभाग में जाता है फिर भी उसका काम नहीं हो पता, वह आदमी सोचता है कि शायद मीटर खराब है पर चेक करवाने के बाद भी उसकी समस्या दूर नहीं हो पाती। उल्टा उसे अपना काम करवाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को रिस्वत देनी पड़ती है। लेकिन, फिर काम नहीं होने पर अंत में उसे कोर्ट जाना पड़ता हैं। इन सबके चलते उसकी पर्सलन लाइफ भी खतम होते जाती हैं।

क्या हैं ट्रेलर में खास

ट्रेलर की शुरुआत रात के एक सीन से होती है। जहां कुछ लोग बैठकर चकल्लस कर रहे होते हैं, तभी लाइट चली जाती है। फिल्म के हीरो राहुल भट एक चक्की के मालिक हैं जिनका अफेयर होता है प्रिया बापट के साथ। राहुल भट के बिजली का बिल लाखों का आता है, जिससे वो काफी परेशान होता है। दूसरे सीन में इस बिल को लेकर बिजली विभाग जाता है, वहां उसे उसके मीटर में समस्या बताई जाती है। फिर वो एक एप्लीकेशन लेकर अधिकारियों के पास जाता हैं और उन्हें रिश्वत भी देता हैं।

लेकिन, अंत तक विभाग से उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो पता। इस सबके उसकी लव लाइफ खराब होने लगती हैं और आखिरकार उसे कोर्ट में जाकर ही इस समस्या का निवारण हो पता हैं। यह फिल्म 7 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म का पंचलाइन ‘सिस्टम में पिसता आम आदमी’ है, जो कि स्टोरी पर परफेक्ट बैठता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here