बेमेतरा – नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालपुर की ग्रामीण संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे के कार्यालय पहुंची उन्होंने कहा कि उनके गांव लालपुर में गलियां चलने लायक नहीं है नाली नहीं बनने की वजह से गलियों में पानी भर जाता है जिसके चलते उन्हें कीचड़ से आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है इसके अलावा अन्य परेशानियों से ग्रामीण जूझ रहे हैं इन्हीं सब बातों को लेकर ग्रामीणों ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे से मिलकर गुहार लगाई है |
दरअसल संसदीय सचिव रोजाना आम लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उसे हल करने का प्रयास करते हैं इसी आस में ग्रामीण भी पहुंचे और उन्हें अपनी बातें सुनाई जिसके बाद संसदीय सचिव ने गली निर्माण हेतु 20 लाख देने की घोषणा की इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर विचार करने का आश्वासन दिए हैं।