RAIPUR : देर रात कैफे में पुलिस ने दी दबिश, खुलेआम शराब-बीयर परोसते कर्मचारी गिरफ़्तार…

रायपुर – राजधानी माना इलाके में एक कैफे में पुलिस ने दबिश देते हुए देर रात तक शराब परोसने के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने कैफे में खुलेआम शराब-बीयर पिलाते कर्मचारी को गिरफ़्तार किया है। इस दौरान पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब जब्‍त किया है। यह कार्रवाई रायपुर के उरला सीएसपी, खमतराई टीआई ने संयुक्‍त रूप से छापा मारा है।

बता दे पुलिस ने करीब एक दर्जन जगहों पर छापा मारा है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद किया है. इसके साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इन कैफे और ढाबों में अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे थे।रायपुर के नए सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि रविवार की रात पुलिस ने करीब 8 कैफे और रेस्टोरेंट समेत ढाबों पर दबिश दी है. जिनमें से दो रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक कैफे में हुक्का पिलाया और हुक्का से संबंधित सामग्रियां बेची जाती थी.उन्हें भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का यह अभियान हर सप्ताह जारी रहेगा।और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here