रायपुर – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम अभ्यास करने पहुंच गई है। बता दें कि 27 सितंबर से मुकाबले शुरू होंगे। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम भी सुबह से अभ्यास कर रही है। इससे पहले रविवार को इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी पहुंच गए हैं। खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास के लिए दो पिच तैयार की गई है। इधर, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य टीमें शाम 6:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे। बता दें कि श्रीलंका लीजेंड्स अपना पहला मुकाबला रायपुर में बांग्लादेश लीजेंड्स के साथ खेलेगी।
Home Chhattisgarh