Money Laundering : जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली बड़ी राहत …..

मनी लॉन्ड्रिंग: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। फर्नांडीज को कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंतरिम जमानत दी हैं। जैकलीन सोमवार को पटियाला कोर्ट में पेश हुई थी। इसके पहले पुलिस की स्पेसियल टीम और ईडी ने भी जैकलीन से पूछताछ की थी। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 200 करोड़ रुपये का था। अब खबर आ रही हैं कि उन्हे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी हैं।

घंटों तक चली रही थी पुलिस की जांच

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से कई बार पूछताछ की जा चुकी हैं। इससे पहले मामले में डीसीपी रैंक के अधिकारियों ने जैकलीन फर्नांडीज से 8 घंटों तक पूछताछ की थी, लेकिन कई सारे सवालों के जवाब संतोसपूर्ण जवाब नहीं आया था। वही खबर है कि सोमवार के दिन जैकलीन को पटियाला कोर्ट से अंतरिम जमानत दी गई हैं।

पिंकी ईरानी और नॉर से भी की गई थी पूछताछ

जैकलीन फर्नांडीज के अंतरिम जमानत से पहले पुलिस ने नोरा फतेही और पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की थी। लेकीन, बयान में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के जवाब मेल नहीं खा रहे थे। तो वही, किसी का बयान था कि उससे “:जांच दल अलग व्यवहार कर रही है…,” “तो कही करोड़ों रुपये के गिफ्ट तक इल्ज़ाम थे….।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here