Crime News : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक और युवती….

कोरबा – जिले के दर्री जमनीपाली क्षेत्र स्थित निजी होटल कम बार में सोमवार को पुलिस ने छापामारा करवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां आधा दर्जन युवक युवतियां संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि सभी के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इनमें से कुछ लड़कियों के नाबालिक होने की भी संभावना है. इसलिए उनकी पहचान फिलहाल गोपनीय रखी गई है. दर्री पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी. जिसके अनुसार जमनीपाली क्षेत्र के एक प्रचलित बार कम रेस्टोरेंट में देह व्यापार संबंधित गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी गई।

पुलिस सूचना के आधार पर बीती रात ही कार्रवाई शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने यहां से एक युवती और तीन युवकों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए उन्हें मामले में आरोपी बनाया है. जिन पर आरोप है कि वह सेक्स रैकेट का संचालन करते हुए ग्राहकों को लड़कियां परोस रहे थे. जिन पर कार्रवाई की गई है, उनके अलावा और तीन सेक्स वर्कर्स को पुलिस द्वारा होटल से बरामद किये जाने की सूचना है.

दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने जानकारी दी है कि “सेक्स वर्कर को इस एक्ट के तहत विक्टिम माना जाता है. इसलिए उन पर फिलहाल किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिन लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था. उनकी उम्र काफी कम है. नाबालिग होने की भी संभावना है. इसलिए उनकी पहचान भी फिलहाल उजागर नहीं की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों पर ठोस कार्रवाई की जा रही है

 

संवाददाता – संतोष दीवान,कोरबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here