City Bus Operations : इन छह मार्गों पर होगा सिटी बसों का परिचालन , जाने किन मार्गों पर मिलेगी बसें …..

रायपुर – शहर में ढाई साल बाद सिटी बसों का परिचालन नवरात्र के पहले दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। जिसका दोपहर 12 बजे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और महापौर एजाज ढेबर हरी झंडी दिखाकर बसों का परिचालन शुरू करेंगे। पहले चरण में 65 सिटी बसों में से 30 को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। ये बसें सड़कों पर दौड़ने के पूरी तरह से तैयार हैं। बाकि बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर कार्य चल रहा है। इन्हें भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

अभी बसों के संचालन की शुरुआत 25 किमी के दायरे में की जा रही है। रायपुर से मंदिर हसौद और पावर हाउस भिलाई से धरसींवा, खरोरा के लोगों को आटो-टैक्सी के महंगे किराए से राहत मिलेगी। सिटी बस व्यवस्था के चलते प्रति दो किमी में चार रुपये भाड़ा तय किया गया, एयर कंडिशनर बसों का किराया 10 रुपये प्रति दो किलोमीटर निर्धारित है। दुर्ग रेलवे स्टेशन तक 100 रुपये किराया तय किया गया है।

इन मार्गों पर होगा परिचालन
– रेलवे स्टेशन से भानसोज-(दो बसें) अंबेडकर अस्पताल, तेलीबांधा, मैग्नेटो माल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद,     छतौना, आरआइटीईई कालेज, नवागांव से गोढ़ी।
– रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी- (चार बसें)  अस्पताल से मंदिर हसौद होते हुए चंदखुरी तक।
– रेलवे स्टेशन से उरला- (तीन बसें)
– राज टाकीज से खेरकुट- (चार बसें) फाफाडीह से भनपुरी होते हुए धरसींवा और पंडरभाठा तक।
– एयरपोर्ट से दुर्ग- (पांच बसें) वीआइपी तिराहा से पचपेड़ी नाका, भाठागांव, टाटीबंध होते दुर्ग रेलवे स्टेशन।
– रेलवे स्टेशन से खरोरा- (सात बसें) फाफाडीह से पंडरी होते हुए खरोरा तक ।
– रेलवे स्टेशन से सिलयारी- (दो बसें)
– रेलवे स्टेशन से भाठागांव- (दो बसें)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here