रायपुर – शहर में ढाई साल बाद सिटी बसों का परिचालन नवरात्र के पहले दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। जिसका दोपहर 12 बजे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और महापौर एजाज ढेबर हरी झंडी दिखाकर बसों का परिचालन शुरू करेंगे। पहले चरण में 65 सिटी बसों में से 30 को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। ये बसें सड़कों पर दौड़ने के पूरी तरह से तैयार हैं। बाकि बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर कार्य चल रहा है। इन्हें भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
अभी बसों के संचालन की शुरुआत 25 किमी के दायरे में की जा रही है। रायपुर से मंदिर हसौद और पावर हाउस भिलाई से धरसींवा, खरोरा के लोगों को आटो-टैक्सी के महंगे किराए से राहत मिलेगी। सिटी बस व्यवस्था के चलते प्रति दो किमी में चार रुपये भाड़ा तय किया गया, एयर कंडिशनर बसों का किराया 10 रुपये प्रति दो किलोमीटर निर्धारित है। दुर्ग रेलवे स्टेशन तक 100 रुपये किराया तय किया गया है।