BOLLYWOOD UPDATE- ‘विक्रम वेधा’ और ‘पोन्नियिन सेलवन- 1’ फिल्म लॉन्चिंग से पहले ही धूम मचाना शुरू कर चुकी हैं। वैसे तो यह फिल्म शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हो रही है। लेकिन, दोनों फिल्मों की टिकेट एडवांस में ही हाउसफुल होना शुरू हैं। जहां एक तरफ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार हो रही है, वहीं मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन- 1’ भी थिएटर्स में माहौल जमाने के लिए तैयार है। दोनों फिल्म कि टिकटें की एडवांस बुकिंग शनिवार शाम से ही शुरू हो गई थी।
’पोन्नियिन सेल्वन- 1′ की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा
‘पोन्नियिन सेल्वन- 1’ के टिकट सोमवार आने तक 1 लाख 75 हजार से ज्यादा का आंकड़ा पर कर चुकी हैं। अगर इसकी बात रुपयों में करें तो यह आंकड़ा लगभग 3.15 करोड़ के पार होगा। फिल्म का हिंदी वर्जन मुंबई और अहमदाबाद जैसे लिमिटेड शहरों में ही लॉन्च होगा। वही दिल्ली में बुकिंग अभी शुरू नहीं हो पाई हैं। यह फिल्म इतिहास पर बनी एक ग्रैंड, एपिक कहानी है।
विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा
‘विक्रम वेधा’ हिंदी भाषा में ही रिलीज हो रही यह फिल्म एक टिपिकल बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर मूवी है। इस फिल्म की टिकट भी सोमवार तक आते- आते 17 हजार के करीब पहुँच चुकी हैं। ‘विक्रम वेधा’ का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन करीब 45 लाख बताया जा रहा है। अब देखना यह है कि दोनों में से कौन- सी फिल्म आगे होगी…