SOCIAL MEDIA :- आप सभी ने नब्बे की दशक का सुपरहिट गाना ‘मैंने पायल है छनकाई अब तो आज ना हरजाई’ सुना ही होगा, जिसे फाल्गुनी पाठक ने आवाज दिया था। यह गाना एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दरअसल, इस गाने को भारत की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने रीमेक किया हैं। जिस वजह से नेहा ट्रोलर्स के नजरों मे आ गई हैं।
‘मैंने पायल है छनकाई’ का न्यू रीमेक 19 सितंबर को रिलीज हुआ हैं। जिसमें नेहा कक्कड़ के साथ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा और एक्टर प्रियांक शर्मा भी शामिल हैं। गाने में म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है और लिरिक्स जानी ने लिखा हैं। एक तरफ टी- सीरीज द्वारा यू- ट्यूब में पोस्ट किए गए इस वीडियो को 19 मिलियन व्यूस् मिले हैं वही दूसरी तरफ इंस्टाग्राम में इस गाने की बुराई देखने को मिली हैं।
ट्रोलर ने किया यह ट्रोल…
इंस्टाग्राम में नेहा ने इस गाने का एक रील्स शेयर किया था, जिसमें ट्रोलर्स ने निशाना साधा हैं। एक ट्रोलर ने कमेन्ट में कहा ‘यह गाना अब तक का सबसे खराब रीमेक हैं।’ तो वही दूसरे ने लिखा है कि ‘कौन हैं नेहा कक्कड़? अरे वही जो फाल्गुनी पाठक जी का गाना कॉपी करती है, इसपे तो कॉपी राइट लगाना चाहिए।’ तो वही किसी और ने लिखा है ‘नेहा कक्कड़ तुम कितना नीचे जा सकती हो? हमारे लिए हमारे पुराने क्लासिक्स को बर्बाद करना बंद करो।’