पखांजुर – कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने नगरीय निकायों , नगरपालिका परिषद कांकेर तथा नगर पंचायत चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ एवं पखांजूर के अधिकारियों की बैठक लेकर शहरी क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों, राजस्व वसूली, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाबद्ध तरीके से नगरीय निकायों के करदाताओं से राजस्व की वसूली किया जावे तथा जो करदाता समय से पहले अपने करों का भुगतान कर देंगे, उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।
उनके द्वारा नगरीय क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा मार्च 2023 तक लंबित सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत शहरी क्षेत्र में निवासरत महिलाओं एवं बच्चों के उपचार हेतु विशेश शिविर लगाया जाये तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क उपचार कराया जावे।
शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव शासन को भेजे गये हैं, उनकी सूची तथा शहरी क्षेत्रों में भूमि के समस्या संबंधी प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के क्रियान्वयन की समीक्षा भी किया। बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन बस्तर संभाग मनोज सिंह तथा कार्यपालन अभियंता अजमल भी मौजूद थे।
संवाददाता – बिप्लब कुण्डू ,पखांजूर