Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड मामले में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, आधी रात रिजॉर्ट में चला बुलडोजर …

उत्तराखंड – उत्तराखंड में दिल- दहला देने वाले अंकिता हत्याकांड मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना कड़ा रूप दिखाया हैं। उन्होंने मामले में दुःख व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिया हैं। जिसके बाद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश पर रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाकर पूरा रिजॉर्ट ध्वस्त कर दिया हैं।

रात- रंगीन करने के लिए अंकिता को बनाया था निशाना

हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटे ने अपने रात- रंगीन करने के लिए रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता भंडारी को अपना शिकार बनाना चाहा। लेकिन, युवती ने इस काम के लिए इंकार कर दिया, जिस वजह से आरोपी पुलकित आर्य ने युवती को चीला नहर में धक्का देकर युवती की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने इस दुसकर्म को अंजाम देने के लिए रिजॉर्ट के 2 कर्मचारी का सहारा लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

 

रिजॉर्ट में पहले से होता आ रहा था अनैतिक काम

पुलिस के मुताबिक पहले भी रिजॉर्ट लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस रिजॉर्ट में अनैतिक गतिविधियां की जा रही थीं। इसके साथ ही पूर्व में भी वह प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा चुकी थी। इसी के चलते अंकिता से अनैतिक गतिविधी के जबरदस्ती की जा रही थी जिसके लिए उसने माना किया था, जिस वजह से अंकिता को मौत के घाट उतार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here