गौरेला पेंड्रा मरवाही : पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विद्यालयों में ‘उद्यानिकी मित्र’ बनाने अनूठी पहल शुरू…..

गौरेला पेंड्रा मरवाही – उद्यान विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में “उद्यानिकी मित्र ” बनाने अनूठी पहल शुरू किया गया है। इस तारतम्य में आज गौरेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल पेंड्रा रोड एवम मिशन स्कूल पेंड्रा रोड में विद्यार्थियों को उद्यानिकी मित्र बनाया गया और वृक्षारोपण कराया गया।

लालपुर उद्यान प्रभारी ठाकुर मुकुंद माधव सिंह ने बताया कि संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी के दिशा निर्देशानुसार विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उद्यानिकी मित्र बना कर वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ यह शपथ दिलाई जा रही है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने द्वारा रोपित उस पौधे की देखभाल वृक्ष बनने तक करेगा ताकि भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ वृक्ष की छाया तले राहगीरों को भी आराम मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here