SPECIAL NEWS :- अब पासपोर्ट बनाने कि प्रक्रिया होगी और भी आसान…

SPECIAL NEWS :- राजधानी रायपुर में जल्दी ही PASSPORT बनाने की प्रक्रिया और भी आसान होने वाली है। इसके पहले यह काफी जटिल हुआ करती थी और तो और कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसमें पुलिस वेरिफिकेशन और अन्य प्रक्रियाओं के कारण काफी परेशानी होती थी। लेकिन, अब जल्द ही इन परेशानियों से राहत मिल सकेगी। इस समस्या के समाधान के लिए राजधानी की पुलिस ने रायपुर रेंज के सभी थानों में M- PASSPORT की सुविधा पर कार्य कर रही हैं।

PASSPORT बनवाने में आ रही समस्या को लेकर DSP आशीष शुक्ला पुलिस बैठक में M- PASSPORT की सुविधा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन के कार्य को और भी आसान कर जाना हैं। जिसमें आम नागरिकों को PASSPORT बनवाने की पूरी अवधि में पहले की अपने ज्यादा सुविधा मिलेगी। अब यह कार्य M- PASSPORT के जरिए किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार चिन्हित जिलों के थानों में APP को टेस्ट कर रहीं हैं और जल्द ही यह व्यवस्था राज्य के थानों में लागू किया जाएग।

M- PASSPORT ऐप के जरिए होगा सारा काम

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिले में प्रारंभिक तौर पर M- PASSPORT ऐप के माध्यम से आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। प्रक्रिया के दौरान संबंधित थाने से आवेदक के पास दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सूचना भेजी जाएगी। निर्धारित तिथि में संबंधित थाने के कर्मियों द्वारा आवेदक के निवास स्थल का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। आवेदक को पासपोर्ट उपलब्ध कराने का कार्य 21 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here