NATIONAL NEWS :- दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार को जूते बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई, धुआं उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद तुरंत 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया , अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है , लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन लाखों का माल जलकर खाक हो जाने की खबर है. स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|
Home National