INTERNATIONAL NEWS :- दुनिया भर में पाकिस्तान के लोग अपने देश के स्टार्स को ट्रोल कर रहे हैं और उनपर भड़के हुए हैं। दरअसल, इन दिनों बाढ़ ने पाकिस्तान के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया हैं, तो वही दूसरी तरफ इन सबके बावजूद ‘HUM’ अपना अवॉर्ड्स शो आर्गेनाईज करवा रही हैं। जिसमें पाकिस्तान के स्टार्स शामिल हो रहे हैं, इन सबके चलते पाकिस्तान के लोग आक्रोश में ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इन ट्रोल्स के जवाब में ‘HUM’ नेटवर्क की सफाई सामने आई है, उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बाढ़ पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा करना है।
आपको बता दे कि 22 सितंबर को ‘HUM’ गाला नाइट के आयोजन में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। जिसका फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो की रातों- रात वायरल होने लगी। इन तस्वीरों को देखकर लोग आग बबूला होने लगे। यूजर्स का कहना है कि “एक ओर जहां बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली आगे आई हैं। दूसरी तरफ, उनके देश के स्टार्स अवॉर्ड नाइट में बिजी हैं। वे स्टार्स अपने अवॉर्ड फंक्शन में तालिया पीट रहे हैं।” सोशल मीडिया पर हुई जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद ‘HUM’ नेटवर्क की सफाई सामने आई है।
‘HUM’ नेटवर्क की सफाई
‘HUM’ टीवी पाकिस्तान के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर लंबा पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया कि ‘HUM’ नेटवर्क ने पहले भी बताया था कि ‘HUM’ अवॉर्ड्स फंक्शन का मकसद बाढ़ पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा करना है। टिकटों की बिक्री से हुए मुनाफे का एक हिस्सा दान कर रहे हैं। उन्होंने 22 सितंबर को गाला नाइट के लिए पहुंचे मोमिना Duraid फाउंडेशन और IDRF के साथ मिलकर फंडरेजिंग इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट से जुटाया गया फंड (टिकटों की बिक्री, डिजाइनर आउटफिट्स की सेल, पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा साइन किए गए क्रिकेट बैट, बॉल) को बाढ़ राहत और पुनर्वास प्रयासों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
भड़के लोगों ने किया कमेन्ट
पाकिस्तान में भड़के लोग लगातार ट्रोल कर मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ‘पहले स्टार्स के लिए बिजनेस क्लास ट्रैवल, फैंसी वैकेशंस…उल्लू किसे बना रहे हो?’ दूसरे ने लिखा ‘अब जब ट्रोल हो रहे हैं तो पोस्ट करना याद आ गया। शर्मनाक।’ यूजर्स ने नेटवर्क से कहा कि उन्हें बेवकूफ मत बनाओ क्योंकि ये 2022 चल रहा है।