बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की न्याय राजधानी बिलासपुर में पुलिस द्वारा नाईट गश्त अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व खुद एसएसपी पारुल माथुर ने किया. इस दौरान उनके हत्थे राजधानी रायपुर में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने बिलासपुर निवासी बॉयफ्रेंड के साथ चढ़ गई. जिनके पास से पिस्टल व गोलियां बरामद हुई. तो वही एक अन्य गाड़ी से चेकिंग के दौरान बीस लाख नगद प्राप्त हुए. शराब पीकर वाहन चलाने वालों का भी चालान पुलिस के द्वारा किया गया.
चेकिंग अभियान के दौरान थाना सिविल लाइन के मग्नेटो माल के पास इनोवा कार में 20 लाख कैश एवं थाना सिटी कोतवाली के दयालबंद चौक में टाटा जेस्ट कार में पिस्टल पाए जाने से विधिवत कार्यवाही की गयी. फ़्लैग मार्च के दौरान रूट निर्धारित कर शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर भ्रमण किया गया।