पखांजुर – साल भर से खराब सड़क पखांजुर तहसील कार्यालय चौक से संगम चौक तक अस्पताल रोड होते हुए सड़क के रिपेयरिंग कार्य शुरू किया गया। जहाँ इस सड़क से राहगीरों का गुजरने वाले सभी को हादसा का डर बने रहता था क्यों कि सड़क में इतने बड़े बड़े गड्ढे हो चुका है कि कोई बार लोगों को हादसे का शिकार होना पड़े है, इसकी शिकायत जब कांकेर कलेक्टर से की गई तो तुरंत इस कि रिपेयरिंग करवाने के आदेश पारित की गई,जिसको देखते हुए सड़क निर्माण कार्य तो नही हो रही है पर रिपेयरिंग कार्य आज से चालू किया गया।
इस सड़क का नए सिरे से बनाने कि मंजूरी मिल चुका है पर बरसात के बाद ही कार्य शरू किया जायेगा।पीडब्लूडी के अधिकारी से चर्चा करने से पता चला कि बरसात के बाद दीपावली के समय पर इस सड़क का मरम्मत कार्य कराया जायेगा।इस वर्ष के बारिश में इस सड़क का मरम्मत दो बार किया है पर पानी गिरने से सड़क का हाल बेहाल हो जाता है, क्या पता पीडब्लूडी विभाग मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर लेते हो ?
संवाददाता – बिप्लब कुण्डू , पखांजूर