BUSINESS UPDATE :- हीरो मोटोकॉर्प ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। दोनों के बीच ये साझेदारी ईवी चार्जिंग को लेकर हुई है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर देश में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगी।
हीरो मोटोकॉर्प और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक साथ आ जाने से ईवी यूजर्स को काफी फायदा होगा। पहले चरण में चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना चुनिंदा शहरों में होगी और फिर दूसरे महत्वपूर्ण बाजारों में विस्तार किया जाएगा। दोनों कंपनियां का लक्ष्य देश में ईवी चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क को बढ़ाना है।
चार्जिंग नेटवर्क के लिये बुनियादी ढांचे के विकास का नेतृत्व हीरो मोटोकॉर्प करेगी। जो हर चार्जिंग स्टेशन में डीसी और एसी चार्जर्स सहित कई स्मार्ट और तेज चार्जर्स टू व्हीलर ईवी के लिए उपलब्ध होंगे। ग्राहक के पूरे अनुभव को हीरो मोटोकॉर्प मोबाइल-ऐप से नियंत्रित किया जाएगा और यह नगद-रहित लेन-देन पर आधारित होगा।