BOLLYWOOD UPDATE :- भारतीय सिनेमा में लगातार उतार- चढ़ाव के बाद अब सुर्खियों में अपनी जगह बनाने वाले अयान मुखर्जी के फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म के 11वें दिन में अयान ने वर्ल्ड वाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। अयान ने अपने सोशल मीडिया के पोस्ट में लिखा, ब्रह्मास्त्र पार्ट- वन को आज 11 दिन हो गए हैं और आज सोमवार है, मतलब ‘शिव का दिन’ जिससे हमें कुछ पवित्र ऊर्जा मिल रही हैं, ये फिल्म को एक बड़ी सफलता हैं। अब तक वर्ल्ड वाइड पर ब्रह्मास्त्र 360 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। वही अयान ने ब्रहास्त्र के पार्ट 2 को लेकर भी अपडेट दिया है।
और कहा की इस सबके लिए थैंक यू। हमें ऑडियंस का जो भी अच्छा और बुरा फीडबैक मिला, हम इसको समझ रहे हैं और इससे गहराई से सीख रहे हैं। जैसे कई लोगों ने फिल्म के डायलॉग्स को खराब बताया। वहीं आलिया भट्ट के बार-बार ‘शिवा’ बोलने पर भी काफी मजाक उड़ा। फैन्स की अमेजिंग थिएरीज जिसे हम आने वाले पार्ट 2 के भविष्य में जरूर यूज करेंगे।”