TRIBAL FESTIVAL : ब्लाक स्तरीय आदिवासी त्यौहार गायता जोहारनी मनाने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग…

गोड़वाना समाज के नवा खाई गायता जोहरनी में उपस्थित ग्राम वासियों के द्वारा हुल्की पाटा का शुरुवात किया गया कार्यक्रम के शुरुवात में गायता एवं पटेलो को सामाजिक कार्यकर्त्ता के द्वारा स्वागत में सफेद गमछा सिर में पगड़ी बांधकर पीला चावल का टिका लगा कर स्वागत किया। उसके पश्चात रीति रीवाज के अनुसार नया चावल एवं मंद ( मदिरा महुआ फुल से बना हुआ ) को अपने ईस्ट देव में तर्पण किया । ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम होने पर इसकी जगह नियम के अनुसार माताओं के द्वारा रीति रिवाज निति का कार्य- जनपद अध्यक्ष देवली नुरेटी, मैनी कचलाम के द्वारा सिर में लाई मूर्रा,मंद का परमपरा निभाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक ईकाई के पटेल,गायता,माताएं,लया लोमर उपस्थित हुए।

गोंडवाना सांस्कृतिक के आधार पर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत  

इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष गोडवाना समाज समन्वय समिति कांकेर के मुख्य अतिथी मानक दरपट्टी,जिला सचिव सन्तोष दुग्गा, फुलसिंह नरेटी अध्यक्ष सुकदेव आचला,मन्नू नेताम , फरसू नरेटी , सोमजी कोमरा, गजेन्द्र उसेंडी, सीया राम , देवली नुरेटी,मैनी कचलम,मंतुपवार,अमृत टांडिया, एवं क्षेत्र के सभी विभाग के कर्मचारी प्रभोग के उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ । सामाजिक कर्त्ता किरसु बड्डे सुरज कड़ियाम उपस्थित रहे ।

शहीद गैंदसिंह के वीर भूमि में ब्लाक स्तरी आदिवासियों के परमपरागत त्यौहार गायता जोहारनी मनाने के लिए हजारों की संख्या में गायता,माझी,सरपंच,पटेल,तथा समाज के प्रमुख उपस्थित होकर अपने-अपने पूर्व जनों एवं ईष्ट देवी-देवताओं को याद कर एक दुसरे को गले मिलाकर गायता जोहारनी धूम-धाम से मनाया गया ।

 

 

संवाददाता – बिप्लब कुण्डू ,पखांजुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here