SPORTS NEWS :- टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सेना में शामिल कर लिया हैं। इससे पहले हर्षल पटेल चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वे मैच नहीं खेल पा रहे थे। लेकिन, अब रिकवरी के बाद अब वे अपने विरोधी सेना के लिए तैयार हैं। उन्होंने रिकवरी के बाद टीम में वापसी के लिये एक अच्छी गेंदबाजी का अभ्यास किया हैं। टीम के साथ- साथ उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
अपनी तैयारी को लेकर ईएसपीएन (ESPN) से खास बातचीत
हर्षल पटेल ने ईएसपीएन (ESPN) से अपनी बॉलिंग के बारे में चर्चा करते हुए कहा की “स्लो बॉल किस लेंथ पर डालनी चाहिए और कहां ज्यादा इम्पैक्टफुल होगी, मैंने इस पर अच्छे से काम किया है। पहले मैं जब स्लो बॉल डालता था तो वह लेंथ पर होती थी। मुझे लगता है कि मैंने जो अपने अंदर प्रेक्टिस से पर्फेक्शन लाया है, यह मैच में काफी असरदार होगा। मैं नई बॉल से भी बॉलिंग कर रहा हूं, अगर मुझे टीम इंडिया या आरसीबी (RCB) के लिए मौका मिला तो मैं इसके लिए तैयार हूं। ”उन्होंने अपने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि “इन ने मेरे क्रिकेट करियर में मुझे काफी सपोर्ट किया है, और टीम में मेरी हिस्सेदारी को बताया हैं। अब मैंने टी- 20 वर्ल्ड कप में झंडे गाड़ने की तैयारी कर ली हैं”।