रायपुर – स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले हेड मास्टर दिलीप भगत को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ आमानाका थाने में केस दर्ज भी किया गया है। बता दें, आरोपी इस वक्त अपने परिवार के साथ मुंबई में है। रायपुर पुलिस मुंबई जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल का प्रिंसिपल पांचवी कक्षा की 3 बच्चियों को घुमाने लेकर जाता था और अलग-अलग बच्चियों के साथ अलग-अलग दिन छेड़खानी की घटना को अंजाम देता था। बीते 15 दिनों से प्रिंसिपल दिलीप कुमार भगत इसी तरह बच्चियों के साथ छेड़खानी करता आ रहा था।