मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) लगातार तहकीकात में जुटी हुई हैं। इसी के चलते सोमवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज के पूछताछ की हैं। इससे पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नांडीज को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी, जिसमें दोनों के मध्य बहस हुई थी।
पिंकी ईरानी के मुताबिक जैकलीन को इस बात की पहले से जानकारी थी कि सुकेश 200 करोड़ के ठगी के केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं, वो फिर भी सुकेश के लोगों के माध्यम से महंगे- महंगे तोहफे लेती थी। ED की माने तो सुकेश ने जबरन वसूली समेत अन्य गैर क़ानूनी गतिविधियों के जरिये मिली रकम से जैकलीन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट दिए हैं। जिसकों लेकर ईओडब्ल्यू की टीम पहले भी जैकलीन से 14 सितंबर को 8 घंटों तक पूछताछ की हैं।
साजिश कर्ता नहीं बल्कि खुद पीड़िता हूं – नोरा
इसके पहले नोरा से भी पूछताछ की गई थी जिसमे उसका कहना था कि “वह साजिश कर्ता नहीं बल्कि खुद पीड़ित हैं तथा उसे भी बीएमडब्ल्यू कार की पेशकश की गई थी। लेकिन, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और सुकेश के आपराधिक प्रवृत्ति के बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने इन सभी चीजों से खुद को अलग कर लिया था।
मामले में और भी नाम आए सामने
ताजा रिपोर्ट की माने तो मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर वर्तमान में दिल्ली के जेल में बंद हैं। उसका नाम 10 से अधिक आपराधिक मामलों में दर्ज हैं। आधिकारिक रूप से छानबीन के दौरान अन्य चार और अभिनेत्रियों के नाम भी इस मानले में सामने आए हैं। निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल हैं ये वो सभी नाम हैं, जो आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जेल में मुलाकात करने गई थी।