INTERNATIONAL NEWS : उड़ते विमान में अचानक पागल हुआ शख्स,तोड़ने लगा खिड़की के शीशे, दहशत में आए यात्री…..

कराची- पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की पेशावर-दुबई की उड़ान में एक यात्री का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दऱअसल, विमान में एक शख्स ने अचानक सीटों पर मुक्का मारना शुरू कर दिया और इतना ही नहीं विमान की खिड़की को लगातार लात मारकर तोड़ने लगा जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्री दहशत में आ गए।

दरअसल, यात्री ने पहले अपने जेब से सारा सामान निकालकर अपनी सीट पर रखा और फिर विमान के फ्लोर पर लेटकर अजान करने लगा। आरोपी ने पीआईए की पीके -283 उड़ान में खिड़की को जोर जोर से लात मारकर उसे तोड़ने लगा जिस पर यात्रियों ने क्रू मेंबर्स को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद यात्री को काबू किया गया।

पूरी उड़ान के दौरान यह शख्स काफी हिंसक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी भी स्थिति से बचने के लिए यात्री को विमानन कानून के अनुसार उसकी सीट से बांध दिया गया था। प्रोटोकॉल के मुताबिक फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया और सुरक्षा मांगी। दुबई हवाई अड्डे पर उतरने पर, यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि घटना 14 सितंबर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here