प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम बघेल रविवार को गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी पहुंचे थे। यहां ग्राम बेलौदी में सीएम बघेल स्थानीय सरपंच के पुत्र स्व.भूपेेंद्र सारथी के निज निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें सेवानिवृत्त शिक्षक गंगूराम साहू मिल गए। सीएम ने उन्हें देखकर पूछा- ‘गंगूराम, तें इंहा कइसे? तोर गांव तो गुढियारी (पाटन) हरे न? तब गंगूराम ने बताया कि वह रिटायर हो गए हैं और इन दिनों अपने ससुराल (ग्राम बेलौदी) में रह रहे हैं।
इस पर सीएम बघेल ने मुस्कुराते हुए अपने पास बुला लिया। दोनों सहपाठी ने आपस में चर्चा करते हुए स्कूल के दिनों की याद ताजा की।सीएम बघेल और साहू मर्रा के स्कूल में छठवीं से 12वीं तक साथ पढ़े हैं। साहू ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि इतने दिनों बाद भी स्कूल के दिनों की बातें बघेल को याद है।