BOLLYWOOD UPDATE :- बॉलीवुड में इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी सुर्खिया बटोर रही हैं। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलिज होगी। फिल्म के फर्स्ट लुक वाले पोस्टर रिलीज के बाद ये साफ हैं कि यह कहानी में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना ‘इमरजेंसी’ को काफी करीब से छूने की कोशिश होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस बीच कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट कर फिल्म में अपने किरदार और शूटिंग के दौरान वर्कलोड एवं आईडेंटिटि क्राइसिस के बारे में बताया हैं। उन्होंने पोस्ट में कहा कि “वह शूटिंग से ब्रेक ले रही हैं, जिसे वह पॉज कहती हैं। इस पोस्ट के जरिए कंगना ने अपने इस किरदार में ढलते समय खुद को खोने की बात कही। वे खुद को उस किरदार में इतना डूबा चुकी है कि वो खुदकों खो चुकी हैं।”
कंगना ने ट्वीट कर कहा कि “आज एक ब्रेक डे है, मैं इसे ब्रेक नहीं कहती, मैं इसे पॉज डे कहती हू, इस खाली समय पर आप सोचते हैं कि आपने खुद को कहां खो दिया। आप अपने किरदार में घुल जाते हैं और पाते हैं कि आप में से कुछ भी नहीं बचा है। आप एक अजनबी की तरह अपनी खुद की तस्वीरें देखते हैं और आश्चर्य करते हैं कि क्या आप कभी भी वही होंगे। सच तो यह है कि आप कभी भी एक ही व्यक्ति होने के लिए वापस नहीं जा सकते हैं, एक बार एक चरित्र आपके साथ हो गया तो यह आत्मा पर एक निशान की तरह रहता है, जैसे रात का अँधेरा, चाँद की चमक की तरह, एक एहसास की तरह जो आप खुद नहीं कर सकते, जैसे लाखों चमकते सूरज, पहाड़ों की चक्करदार ऊँचाइयों और समुद्र की घुटन भरी गहराइयों की तरह, आपकी परवाह किए बगैर वो किरदार बना रहेगा।”