डॉक्टर की क्रूरता आयी सामने, बीवी ने की छुपाने की कोशिश किन्तु मामला हुआ दर्ज

जोधपुर:- जोधपुर के एक डॉक्टर ने रविवार को क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उसके घर में जब एक स्ट्रीट डॉग घुसा तो उसने उसे अपनी गाड़ी से बांधकर 5 किलोमीटर तक घसीटा। इससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है|

लोगों के कहने पर भी डॉक्टर ने नहीं रोकी कार

आरोप है कि डॉ. रजनीश गालवा ने लोगो के कहने पर भी कार नहीं रोकी और लगातारगाडी को दौड़ाता रहा साथ ही कुत्ते को बुरी तरह से घसीट कर आगे बढ़ता रहा , लोगो ने कार के पीछे बाइक दौड़ाई और कार को आगे से घेरा। तब कहीं जाकर कार रुकी जिसके बाद डॉक्टर ने लोगो और फाउंडेशन के मेंबर के साथ विवाद भी किया

डॉक्टर ने ही बुलाई पुलिस

फाउंडेशन द्वारा कुत्ते के लिए एंबुलेंस बुलाई तो डॉक्टर ने हंगामा कर दिया और साथ ही पुलिस को कॉल कर बुलाया , पुलिस आने के बाद भी एंबुलेंस को काफी देर तक रोका गया, काफी हगामे के बाद SHO को फोन किया गया , SHO जोगेंद्र सिंह ने तुरंत कारवाही करते हुए एंबुलेंस को छुडवाया।

डॉक्टर ने कहा- मैं तो कुत्ते को बाड़े में छोड़ने जा रहा था

डॉक्टर ने कहा की वो कुत्ते से बहुत परेशान थे , वह अक्सर घर में घुस जाता था , घर के बाहर भौंकता था , साथ ही उसने मेरी बेटी को भी काटा था , इसलिए उससे निगम के बाड़े में छोड़ने जा रहा था। ‘ डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है, बताया जा रहा की वो जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जन है

डॉक्टर ने अपनी बेटी के इलाज की जो पर्ची वह उसी दिन के शाम की थी जबकि वह कुत्ते को करीब दोपहर 1 बजे के आसपास घसीटते हुए ले जा रहे था । इस पर डॉक्टर ने कहा की कुत्ते के काटने की जानकारी उन्हें घर जाने पर पता चली , साथ ही मामला दर्ज होने के बाद डॉक्टर की पत्नी ने पैसे देकर मामला दबाने की कोशिश भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here